श्री बावा लाल सेवक सभा बटाला द्वारा 23वीं पैदल शोभा यात्रा बटाला से ध्यानपुर धाम हेतु रवाना हुई
श्री बावा लाल सेवक सभा बटाला द्वारा 23वीं पैदल शोभा यात्रा बटाला से ध्यानपुर धाम हेतु रवाना हुई
ध्यानपुर धाम में नमस्तक होने हेतु देश -विदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु: देवाचार्य श्री राम सुंदर दास जी
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
आज श्री बावा लाल सेवक सभा बटाला द्वारा 23वीं पैदल शोभा यात्रा श्रीश्री 1008 देवाचार्य महाराज श्री राम सुंदर दास जी के आर्शीवाद से बटाला से ध्यानपुर धाम तक पूर्ण श्रद्धा एवं भावना से निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों द्वारा श्री बावा लाल जी के भजनों का गुणगान किया गया। पैदल शोभा यात्रा की शुरूआत स्वामी राम दास जी बहरामपुर और त्यागी प्रेम दास, चेयरमैन नंदी जी द्वारा बटाला के लालद्वारा मंदिर मोनिया मोहल्ले से की गई। इस शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न पक वानों के लंगर लगाए गए।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार बाऊ जगदीश ने बताया कि हर साल की तरह इस बार श्री बावा लाल दयाल जी के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष ध्यानपुर धाम में जन्मोत्सव को समर्पित भारी मेला लगता है, और इस बार भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह पाया जा रहा है और बढ़-चढ़ कर श्रद्धालु श्री ध्यानपुर धाम में नतमस्तक होकर श्री बावा लाल जी का आशीर्वाद प्राप्त कर मनोकामनाएं पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री बावा लाल जी के जन्मउत्सव के उपलक्ष्य में ध्यानपुर धाम का दरबार रंग बिरंगी लाईटो से सजाया गया है। इस अवसर पर श्रीश्री 1008 देवाचार्य महंत श्री राम सुंदर दास जी ने समूह श्रद्धालुओं को श्री बावा लाल जी के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस अवसर हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, स्वर्णकार संघ विंग के पंजाब अध्यक्ष यशपाल चौहान, ट्रांसपोर्ट विंग के जिला अध्यक्ष राकेश तुली, जिलाध्यक्ष भाजपा हरसिमरन सिंह हीरा वालिया, पदम कोहली, सेवादार दिनेश कोहली, श्री बावा लाल जी सभा बटाला के चेयरमैन बाबा नंदी ध्यानपुर, रमेश नोना, अध्यक्ष प्रवेश चंदर, महासचिव शुभम भाटिया, सचिव वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुरिन्द्रपाल, रवि ,कुलदीप राज ,कुलदीप शर्मा,राजू शर्मा ,दीपू, राहुल,भूषण, सर्बजीत सिंह लाडी, बूटा राम भाटिया, किशन लाल, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं