ग्राम पँचायत हाड़ा के प्रधान ने हाड़ा में प्रेसवार्ता दौरान बताया ,
ग्राम पँचायत हाड़ा के प्रधान ने हाड़ा में प्रेसवार्ता दौरान बताया ,
मनरेगा की ऑनलाईन हाजिरी की नई तकनीक बन रही परेशानी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें क्षेत्र की पँचायत हाड़ा के प्रधान सुशील कालिया ने शनिबार को हाड़ा में प्रेसवार्ता कर बताया मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी की नई तकनीक परेशानी बन रही है ।
बताया पहले जहां पर मनरेगा का कार्य होता था वहीं पर ऑनलाईन हाजरी लगती थी ।
लेकिन अब जहां पर पहली हाजिरी लगी हो उसके मात्र 10 मीटर के दायरे में ही हाजिरी लगती है ।
जिस कारण जहां मनरेगा मजदूरों का समय बर्बाद होता है तो वहीं प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी असर पड़ता है ।
उंन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कहीं एक किलोमीटर रास्ते का काम चल रहा है ।
तो पहली हाजिरी जहां से काम शुरू होगा वहां की लगेगी ।
लेकिन बाद में भी सभी हाजरियां उसी स्थान के दस मीटर के दायरे में ही लगेगी ।
जिस कारण समय की बर्बादी हो रही है ।
उंन्होने सरकार ब सबंन्धित बिभाग से अपील की है कि जैसे पहले जिस स्थान पर काम चल रहा है बहां पर हाजिरी लगाई जाती थी ।
बैसी ही अब भी लगाई जाए ।
ताकि समय का सदुपयोग हो पाए
कोई टिप्पणी नहीं