हिमाचल पथ परिवहन निगम के यात्रि ने बस परिचालक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल पथ परिवहन निगम के यात्रि ने बस परिचालक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 हिमाचल पथ परिवहन निगम के यात्रि ने बस परिचालक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित



हिमाचल पथ परिवहन निगम के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी यात्री द्वारा हमारे कर्मचारी ( चालक या परिचालक ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हो, इससे पहले लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सराहनीय कार्य की प्रशंसा जरूर करते थे लेकिन पहली बार किसी यात्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह पत्र यात्री मेघना शेरगिल  द्वारा HRTC सुंदरनगर डिपो की परिचालक द्रुम्मती देवी  के लिए उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं और अन्य महिलाओं के लिए मिसाल पेश करने और उदाहरण बनने के लिए दिया , साथ ही उन्होंने उनकी बस का यात्री होने में भी खुशी व्यक्त की और परिचालक  द्रुम्मती देवी को HRTC में 3 साल सफलतापूर्वक करने की बधाई भी दी। हमारी तरफ से भी परिचालक  द्रुम्मती देवी को हार्दिक शुभकामनाएं और  मेघना शेरगिल का भी धन्यवाद जिन्होंने हमारे परिचालक का होंसला बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं