नहीं चढ़ा सिरे आज दिन तक रोटरी भवन के उस कमरे को "राम भवन" के नाम रखने का आग्रह: प्रवीन कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नहीं चढ़ा सिरे आज दिन तक रोटरी भवन के उस कमरे को "राम भवन" के नाम रखने का आग्रह: प्रवीन कुमार

नहीं चढ़ा सिरे आज दिन तक रोटरी भवन के उस कमरे को "राम भवन" के नाम रखने का आग्रह: प्रवीन कुमार

पालमपुर समाचार

पालमपुर(ब्यूरो):-  नहीं चढ़ा सिरे आज दिन तक उस भवन को "राम भवन " के नाम रखने का आग्रह जहाँ वर्ष 1989 में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। अलग अलग सत्रों में तीन दिन तक चली इस बैठक के अन्तिम दिन भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण का संकल्प लेकर इसे ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया था। 

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि गत वर्ष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रद्धेय नरेन्द्र भाई मोदी जी द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जी के मन्दिर के उदघाटन पर्व को लेकर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमन्त्री शान्ता कुमार जी ने इसी रोटरी भवन में पत्रकार वार्ता के माध्यम से अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के राम मन्दिर के निर्माण के संकल्प की व्यापक एवं विस्तृत जानकारी दी थी।

पूर्व विधायक ने कहा यह सर्वविदित है कि जहाँ पत्रकार वार्ता की गई वहीं 36 वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया था। इसी पत्रकार वार्ता के वीच विषय आया कि जहां यह पत्रकार वार्ता हो रही है साढ़े तीन दशक पहले यहीं मन्दिर निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ जो आज यह एक वास्तविक मूर्त रुप ले रहा है। ऐसे में इस भवन का नाम "राम भवन" रखा जाना चाहिए । 

पूर्व विधायक ने कहा इस विषय को शान्ता कुमार जी ने आगे बढ़ाने को कहा। फिर इस विषय को तत्कालीन रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि संग्राय व मैनेजिंग डायरेक्टर राघव शर्मा के ध्यानार्थ लाया गया था। लेकिन आज दिन तक यह बात सिरे नहीं चढ़ी है। 

अव पूर्व विधायक ने वर्तमान रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन , एम डी राघव शर्मा ओर खासकर ट्रस्ट के चेयरमैन के जी वुटेल से आग्रह किया है कि इस विषय को लेकर जो भी औपचारिकताएं है पूरी करवाकर सिरे चढाने की कृपा करें ।

कोई टिप्पणी नहीं