माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बैजनाथ पपरोला सहित भारतीय रेलवे के 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बैजनाथ पपरोला सहित भारतीय रेलवे के 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया
दिनांक 22 मई 2025 भारतीय रेल के लिए एतिहासिक दिन रहा और आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रेल के पुनर्विकास से 103 अमृत स्टेशनों के साथ रेलवे की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण किया गया। इसी कड़ी मैं हिमाचल प्रदेश के पुनः विकसित हुए अमृत स्टेशन बैजनाथ पपरोला का भी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उदघाटन किया गया। स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य 8 करोड़ रुपया की लागत से सम्पन्न हुआ है
बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन
पर उद्घाटन के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें वहाँ के स्कूली छात्रों द्वारा ने नृत्य गायन के साथ साथ कविताओं का अनोखा प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के दौरान हमारे देश की भारतीय की सेना के जवानों ने संगीत विंग भी प्रस्तुत किया । दिनांक 20 मई 2025 को बैजनाथ पपरोला के स्कूलों में रेलवे की तरफ़ से एक ख़ास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इन प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को भी उद्घाटन के दौरान प्रशस्ति पत्र दिए गए । बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के शहीद जवानों को याद करते हुए उनकी स्मृति में भी लगायी गईं । बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन उद्घाटन में क़रीबन 2100 लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत के तहत किए गए कार्यों के बारे में बताया तथा अन्य आगामी परियोजनाओं के बारे में भी बताया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बीकानेर के पास पाकिस्तान बॉर्डर से सटे देशनोक रेलवे स्टेशन दूसरे 102 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया जिसमें हिमांचल प्रदेश का बैजनाथ पपरोला स्टेशन भी था।
बैजनाथ पपरोला स्टेशन के उद्घाटन समारोह में माननीय लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज जी, राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामीजी, माननीय विधायक श्री किशोरी लाल जी , पूर्व माननीय विधायक इस मुल्ख राज प्रेमी, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा जी , जम्मू मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं