17 मई को शिक्षण संस्थानों में विशेष इलेक्ट्रोरल लिटरेसी गतिविधियों का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

17 मई को शिक्षण संस्थानों में विशेष इलेक्ट्रोरल लिटरेसी गतिविधियों का आयोजन

 17 मई को शिक्षण संस्थानों में विशेष इलेक्ट्रोरल लिटरेसी गतिविधियों का आयोजन


मंडी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नाचन विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मण सिंह कनेट ने सूचित किया है कि नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को पहली अप्रैल, 2025 को अहर्ता तिथि के आधार पर अद्यतन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान जिनकी पहली अप्रैल, 2025 को जिनकी आयु 18 साल या इससे अधिक हो चुकी है वे युवा अपने समीप के मतदान केंद्र के बूथ लेबल अधिकारी के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति अपने साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार संख्या, आयु तथा निवास का प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नए मतदाताओं को जागरूक करने एवं उनके पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रोरल लिटेरेसी क्लब का गठन किया गया है। इन संस्थानों में 17 मई को विशेष इलेक्ट्रोरल लिटरेसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण व उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं