16 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

16 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

 16 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 16 मई, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 16 मई, 2025 को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 09.50 बजे तक तथा तदोपरांत दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 02.20 बजे तक एम.ई.एस. क्षेत्र, अप्पर बाज़ार, मॉल रोड़, पुराना बस अड्डा से आई.टी.आई. गेट तक, टेलीफोन एक्सचेंज, पाण्डे हाउस, माईक्रोवेव, जवाहर पार्क, पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, बिन्दल कॉलोनी, लोअर बाज़ार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बाण मोहल्ला आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 02.20 बजे तक नेगी कॉलोनी, आनन्द कॉम्पलेक्स कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब व किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं