गुरु के गोचर करने से इन तीन राशियों के जातकों को मिलेगा शुभ फल - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुरु के गोचर करने से इन तीन राशियों के जातकों को मिलेगा शुभ फल

गुरु के गोचर करने से इन तीन राशियों के जातकों को मिलेगा शुभ फल 

गुरु के गोचर करने से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सुख, समृद्धि, ज्ञान, संतान और धर्म का कारक माना गया है। गुरु का गोचर एक साल में होता है। यानी करीब एक वर्ष में गुरु एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। आपको बता दें देवगुरु बृहस्पति अभी वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं और आने वाली 14 मई को यह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि पर राजकुमार ग्रह बुध का स्वामित्व होता है। गुरु के मिथुन राशि में गोचर करने से कुछ राशियों पर इसका शुभ और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते है गुरु के गोचर करने से किन राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ मिल सकता है।

कन्या राशि के जातकों के लिए आगामी 14 मई को होने वाला गुरु का गोचर बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा। गुरु का यह गोचर आपकी राशि से कर्म भाव यानी दशम स्थान से गोचर होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर-कारोबार में अच्छी खासी तरक्की मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलने के योग हैं। करियर-कारोबार में तरक्की के अच्छे योग हैं। आय में वृद्धि के अच्छे संकेत हैं। सुख-सुविधा और शांति में बढ़ोतरी के योग हैं। लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे। जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।

 तुला राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। आपके लिए गुरु का गोचर कुंडली के भाग्य के स्थान पर होगा जिससे आपको अपने हर कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। धर्म-कर्म की तरफ रूझान बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

मीन राशि के जातकों के लिए गुरु का मिथुन राशि में गोचर अच्छा रहेगा। लाभ के मौके में इजाफा होगा। आपकी राशि में गुरु का गोचर चौथे भाव यानी भौतिक सुख-सुविधाओं और मकान-वाहन के भाव में होगा। धन लाभ के मौके में वृद्धि के योग हैं। करियर-कारोबार में योजनाएं सफल होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं