मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा की व्यवस्था प्रबंधन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा की व्यवस्था प्रबंधन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित,
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता,
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा की व्यवस्था प्रबंधन से संबंधित समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में मेडिकल कॉलेज चंबा के व्यवस्था प्रबंधन के अलावा निर्माण कार्यों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं वारे भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहे रिक्त पदों , निर्माणाधीन विकास कार्यों के निर्धारित समय अवधि में पूरा करने, चिकित्सकों के लिए टाइप 5 व 6 किस्म के नए आवास बनाने के अलावा अस्पताल भवन के मुरम्मत व रखरखाव संबंधी कार्यों वारे चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रधानाचार्य डॉक्टर पंकज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जालम सिंह भारद्वाज, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार, जल शक्ति विभाग जितेंद्र कुमार विद्युत विभाग प्रवेश कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थि
त थे।
कोई टिप्पणी नहीं