कंडवाडी में "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंडवाडी में "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

कंडवाडी में "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

पालमपुर समाचार

पालमपुर (ब्यूरो):-  आज कंडवाडी में सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सुश्री इंदु गोस्वामी का जनता ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

पढियारखर बार्ड की जिला परिषद नवी ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नबी ठाकुर ने मुख्य अतिथि महोदया को साल और टोपी एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने धृमण से स्पैडु तक सड़क की दयनीय हालत को लेकर सांसद महोदया के आगे गुहार लगाई कि इसको ठीक किया जाए और क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने के बारे में आग्रह किया।

 स्पैडु के पूर्व प्रधान मान  चंद ठाकुर  ने भी अपने इलाके की समस्याओं को सांसद महोदया के आगे रखा।

नैण पंचायत के पूर्व में रहे प्रधान और वर्तमान में उप प्रधान अमरजीत सिंह राणा ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।

ननाहर के उप प्रधान अनुज कुमार ने भी अपनी पंचायत की समस्याओं को रखा।

माननीय सांसद महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। जो भी आज  इस क्षेत्र की मांगें आई है उनको मैं यथावत पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगी।

उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों के सम्मान के साथ कतई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा जो भी सैनिक के विरुद्ध बात करते हैं उसकी मैं कड़ी निंदा करती हूं।

इस मौके पर कंड पंचायत के पूर्व उप प्रधान डीआर ठाकुर, पूर्व प्रधान प्रमोद ठाकुर, वूथ अध्यक्ष ओंकार ठाकुर, वूथ अध्यक्ष सुभाष सिंह राणा, पूर्व बूथ अध्यक्ष करम सिंह, हंसराज ठाकुर, ओंकार ठाकुर, पूर्व प्रधान द्रोणा राम ,कैप्टन अजीत कुमार टूटानिया, शंकर दास, संसार चंद, महिला मंडलों के प्रधान, गद्दी यूनियन के प्रधान मनवीर सिंह, बलदेव, भाजपा सोशल मीडिया से हैप्पी, मुनीश, अमित और भारी संख्या में आस पास के गांवों की प्रबुद्ध जनता मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं