बिहार में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला चम्बा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिहार में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला चम्बा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

 बिहार में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला चम्बा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।


विभिन्न श्रेणियों में भाग लेकर खिलाड़ियों ने जिला चम्बा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। इस प्रतियोगिता में दमखम दिखाकर लौटे खिलाड़ियों का चम्बा पहुंचने पर आज भव्य स्वागत किया गया। भरमौर चौक से आरंभ हुई स्वागत रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनका हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ- साथ कोच भुवनेश कटोच को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। आपको बता दें कि (-56) किलोग्राम स्टाईल- 2 में प्रियांशी ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। वहीं, विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत निखिलेश और खुशी को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पीयूष और अनुज 

 क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंचने में सफल रहे। चीफ कोच एवं टेक्निकल ऑफिशियल भुवनेश सिंह कटोच की अगुवाई में यह खिलाड़ी बिहार गए थे। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि जिला चम्बा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। थांग ता खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं