लघु बचत योजनाओं का करें प्रचार प्रसार: प्रकाश चंद करड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

लघु बचत योजनाओं का करें प्रचार प्रसार: प्रकाश चंद करड़

 लघु बचत योजनाओं का करें प्रचार प्रसार: प्रकाश चंद करड़ 


उपाध्यक्ष लघु बचत हिमाचल प्रदेश प्रकाश चंद करड़ की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में लघु बचत के विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त चंबा मुकेश रेसपवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त ने उपाध्यक्ष लघु बच प्रकाश चंद करड़ को शाल टोपी व चंबा थाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

बैठक में लघु बचत से संबंधित योजनाओं के अतिरिक्त अभिकर्ताओं के कार्य व उससे सम्बंधित आने वाली समस्याओं पर विस्तृतपूरक चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा आमजन मानस के उत्थान के लिए लघु बचत से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व उपलब्धिओं से सम्बंधित एक होर्डिंग जिला में स्थापित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि लघु बचत योजनाओं का प्रचार प्रसार करना जरूरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लघु बचत अभिकर्ताओं की एक बैठक करने के निर्देश दिये ताकि अभिकर्ताओं के ज़रिए भी इन योजनाओं को क्रियान्वित किया जा सके तथा अभिकर्ताओं को कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला में लघु बचत की परिसंपतियों को बढ़ाया जाए ताकि आय के साधनों को बढ़या जा सकें।

बैठक में सहायक आयुक्त पीपी सिंह, डाकपाल योगेश नेय्यर सहायक डाकपाल मोहित चडा व लिपिक लघु बचत कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं