राजा का तालाब(कांगड़ा); विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की बड़ी बतराहन- नेरना पंचायत की बीड़ीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजा का तालाब(कांगड़ा); विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की बड़ी बतराहन- नेरना पंचायत की बीड़ीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा

 राजा का तालाब(कांगड़ा); विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की बड़ी बतराहन- नेरना पंचायत की बीड़ीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

पशु पालन एवं कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चन्द्र कुमार से शिष्टाचार भेंट की।इस मौके पर तमन्ना धीमान शर्मा ने ग्राम पंचायत बड़ी–बतराहन में किराए के भवन में चल रहे पशु औषधालय को लेकर चर्चा की।वहीं चौधरी चंद कुमार को बताया कि उक्त इमारत काफी पुरानी है।जिसमें पशुओं का इलाज करना जोखिम भरा कार्य है। उन्होंने चौधरी चंद्र कुमार से नये भवन के लिए बजट मुहैय्या करबाने की अपनी मांग को रखा। इस विषय में मंत्री ने नए पशु औषधालय के लिए जल्द बजट उपलब्ध करबाने के लिए आश्वस्त किया है।

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की बड़ी बतराहन- नेरना पंचायत की बीड़ीसी सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा पशु पालन एवं कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चन्द्र कुमार से बड़ी बतराहन में नए पशु औषधालय के बजट उपलब्ध करवाने की मांग को रखती हुईं

कोई टिप्पणी नहीं