देशभक्ति की मिसाल ज़िला परिषद सदस्य संदीप सिंह दीपू टेरिटोरियल आर्मी में निभा रहे सेवा!
इंदौरा: देशभक्ति की मिसाल ज़िला परिषद सदस्य संदीप सिंह दीपू टेरिटोरियल आर्मी में निभा रहे सेवा!
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
हिमाचल प्रदेश के इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के गंगथ से ज़िला परिषद सदस्य संदीप सिंह दीपू ने देशभक्ति की एक शानदार मिसाल पेश की है। अनुराग ठाकुर की तरह टेरिटोरियल आर्मी में सेवा दे रहे दीपू हाल ही में युद्धकालीन तैनाती के दौरान अपने मुख्यालय पर डटे रहे और कर्तव्य के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई।
उन्होंने कहा, "जब भी मेरे वतन को मेरी ज़रूरत होगी, मैं देश सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे मातृभूमि की सेवा का अवसर मिला।"
संदीप सिंह दीपू का यह जज़्बा न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ वे देश की रक्षा के कर्तव्यों को भी बखूबी निभा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने भी उनके इस समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि दीपू जैसे प्रतिनिधि समाज और देश दोनों के प्रति सजग और समर्पित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं