शाहपुर कंडी के बेरियर के पास एक लडके की ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

शाहपुर कंडी के बेरियर के पास एक लडके की ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई

शाहपुर कंडी के बेरियर के पास एक लडके की ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई


(पंजाब ब्यूरो पंकज शर्मा) 

शाहपुर कंडी बैरियर दो के पास एक कैंटर व वाइक से आमने सामने टक्कर लगने से वाइक सवार जॉय की मौके पर मौत हुई है, जिसके लिए शाहपुर कंडी पुलिस ने मौेके पर पहुंंच कर कैंटर को अपने कब्जे में कर लिया है तथा शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पाल भेज दिया है। शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन की एसएचओ सब इंस्पैक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि जुगियाल की तरफ से डैम की तरफ एक वाइक पर सवार दो युवक थडा उपरला की तरफ जा रहे थे तो उस समय जैसे ही उक्त बाइक सवार शाहपुर कंडी बेरियर नंबर दो के समीप तीखे मोड पर पहुंचें तो शाहपुर कंडी की तरफ से एक कैंटर जुगियाल की तरफ जा रहा था तो उस समय आमने सामने कैटर व वाइक की टक्कर होने पर जाय नामक लडके मी मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे सवार को मामूली चोटे आई। कैंटर का चालक एक्सीडैंट होते ही भाग गया , जिसपर शाहपुर कंडी पुलिस ने उक्त कैंटर को अपने कब्जे में करके मृतक जाय के शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक जॉय का पिता बटाला में रहता है तथा उनको सूचना दे दी है तथा उनके आने पर आगामी कार्रवाई को भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं