बग्गा में तीखे मोड़ पर ईंट से भरा ट्रक पलटा,चालक सहित व परिचालक चोटिल। - Smachar

Header Ads

Breaking News

बग्गा में तीखे मोड़ पर ईंट से भरा ट्रक पलटा,चालक सहित व परिचालक चोटिल।

बग्गा में तीखे मोड़ पर ईंट से भरा ट्रक पलटा,चालक सहित व परिचालक चोटिल।


ज्वाली : जनक पटियाल  /

हिमाचल की सर्पिली सड़को पर हादसे रुकने का नाम नहीं के रहे हैं 32 मील-रानीताल मार्ग पर देर रात करीबन 10बजे के बड़ा हादसा पेश आया है। आपको बता दें कि बग्गा के समीप तीखे मोड़ पर एक ईंट से भरा ट्रक पलट गया।ट्रक में चालक सहित 3 लोग सवार थे। जिनमे से 2 लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं ट्रक पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने 3 सवारों को ट्रक से निकाला व सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। वहीं ट्रक चालक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि हम ईंट लेकर दीनानगर से देहरा की ओर जा रहे थे कि बग्गा के समीप अचानक मोड़ पर ट्रक पलट गया। उंन्होने कहा कि आगे गहरी खाई थी लेकिन भगवान का शुक्र है कि ट्रक पलट गया जिससे जान बच गई। फिलहाल ईंट की डिलीवरी जहाँ करनी थी उनको सूचित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं