किन्नौर जिला के सभी विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे - Smachar

Header Ads

Breaking News

किन्नौर जिला के सभी विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे

 किन्नौर जिला के सभी विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे



अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी नेगी ने आज यहां बताया कि विद्युत विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधारकार्ड से जोड़ा जा रहा है जिसके तहत विद्युत उपमंडल रिकांग पिओ के 9,170 घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा चुकी है तथा शेष बचे सभी घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वह शीघ्र अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवा लें।

उन्होंने बताया कि किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत उपभोकता ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो भविष्य में विद्युत बिलों में प्राप्त होने वाली सुविधाओं से वंचित रहेगा और स्वयं जिम्मेदार होगा।


कोई टिप्पणी नहीं