मीरथल में गैंगस्टरों व पुलिस में मुठभेड़, दो पुलिस हिरासत में, दो फरार - Smachar

Header Ads

Breaking News

मीरथल में गैंगस्टरों व पुलिस में मुठभेड़, दो पुलिस हिरासत में, दो फरार

Encounter between gangsters and police in Meerthal, two in police custody, two absconding

गैंगस्टर नशा तस्करी करने जा रहे थे, परन्तु सीआईए स्टाफ उक्त गैंगस्टरों के लग गया पीछे, मिली सफलता दो चढ़े पुलिस के हत्थे जिसमें से एक घायल, 2 हुए फरार 

एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया गैंगस्टर राजीव कुमार उर्फ रवि निवासी बहरामपुर जिला गुरदासपुर पर पहले भी नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट समेत कई केस दर्ज हैं। राजीव कुमार जैसे ही घायल हुआ तो उसके साथी उसे हिमाचल प्रदेश के इंदौरा की तरफ दूसरी कार में ले गए। जैसे ही इंदौरा अस्पताल पहुंचे तो घायल सहित दो लोग पकड़े गए। पुलिस ने दो गाड़िया भी बरामद कर ली हैं। आरोपी को हिमाचल से कहीं ओर रेफर कर दिया गया है। जानकारी में सामने आया है कि उक्त गैंगस्टर नशा तस्करी करने जा रहे थे।

आपको बता दें कि गत दिवस तकरीबन दोपहर के समय गैंगस्टर जेएंडके नंबर गाड़ी से पुलिस से बचते हुए भाग रहे थे। पुलिस विभाग का सीआईए स्टाफ गैंगस्टरों का पीछा कर रहा था, जैसे ही गैंगस्टर मीरथल पुलिस नाके के पास पहुंचे तो एकाएक गोलियों की आवाज सुनकर नाके पर तैनात थाना नंगलभूर की पुलिस ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए गैंगस्टरों की फायरिंग का जबाब देना आरम्भ कर दिया। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर राजीव कुमार उर्फ अभी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि शवी नाम का गैंगस्टर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दो साथी फरार होने में कामयाब हुए, क्योंकि नजदीक घने जंगल है।

तो वहीं एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। थाना नंगलभूर पुलिस स्टेशन में उक्त गैंगस्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।हालांकि अभी तक पुलिस ने गैंगस्टरों का पीछा करने संबंधी कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस जांच में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं