हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल 2025 - Smachar

Header Ads

हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल 2025

 हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल 2025

फिल्मी जगत के सितारों ने पेड़ की छांव में बैठकर सांझा किए अपने अनुभव

प्रकृति की गोद में बैठकर उठाया इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल का लुत्फ


आदिल हुसैन, रघुवीर यादव और अन्य लोगों ने सुनाए किस्से कहानियां

सभी एक स्वर में बोले- प्रकृति की गोद में फिल्म फेस्टिवल का अपना ही अलग मजा

हिमाचल जैसे राज्य में ऐसे आयोजनों की बहुत ज्यादा जरूरत

मनाली : ओम बौद्ध /

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं आर्ट फेस्टिवल के सैशन में अभिनेता आदिल हुसैन, रघुवीर यादव, साकिब आयूब, समीर शर्मा, भूमिका दुबे और फिल्म निर्माता विदार जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यहां लोगों ने इनसे फिल्म जगत को लेकर कई सवाल किए और उनके जबाव जाने। यह सेशन करीब चार घंटों तक चला और लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। आए हुए फिल्म जगत के सितारों ने हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता की खूब प्रशंसा की और प्रकृति की गोद में फिल्म फेस्टिवल करवाने के लिए आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वशिष्ठ को बधाई भी दी। इन्होंने भविष्य में भी यहां ऐसे आयोजनों की आश्वयकता पर जोर दिया और कहा कि इससे सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

लोगों ने फिल्में भी देखी और इन्हें बनाने की प्रक्रिया भी जानी

दूसरे दिन फिल्म फेस्टिवल में मुख्य रूप से एजेंट ऑ हैप्पीनेस, अमर कॉलोनी, द वर्ल्ड इज फेमिलि, थर्सडे स्पेशल, बॉबी ब्यूटी पार्लर, चालीसा, क्रेक शो, रैपचर, मिर्च मसाला और गाइड जैसी फिल्में शामिल रही। गाइड फिल्म को ओपन थिएटर में दिखाया गया। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ओशो जेन, अर्जुन अमोरी, शुभांक शर्मा और भरत चौहान ने परफॉर्म करके उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद ओपन जैमिंग सेशन भी आयोजित किया। जेडएनसीसी के तहत हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। अभिनेत्री भूमिका दुबे द्वारा बनाया गया प्ले ’’केला’’ भी लोगों को खूब पसंद आया। इसके माध्यम से भूमिका ने महिलाओं के जीवन की सारी कठिनाईयों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

कोई टिप्पणी नहीं