उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा से पहले चम्बा- भरमौर एनएच की दशा सुधारने का कार्य आरंभ हो गया है।
उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा से पहले चम्बा- भरमौर एनएच की दशा सुधारने का कार्य आरंभ हो गया है।
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
बग्गा से भरमौर तक के हिस्से पर 22.58 करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है। जिस कंपनी को यह कार्य सौंपा गया है उसने पहले आवश्यक रखरखाव के कार्य को अंजाम दिया और अब तारकोल बिछाने का कार्य भी युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया है। विभाग द्वारा 42 किलोमीटर के हिस्से पर मणिमहेश यात्रा आरंभ होने से पहले तारकोल बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आधिकारिक तौर पर इस वर्ष मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त से आरंभ होगी और 31 अगस्त को शाही स्नान के साथ संपन्न हो जाएगी। विभाग का दावा है कि अधिकतर कार्य आधिकारिक यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा। यदि मौसम ने साथ दिया तो कार्य यात्रा से पहले भी पूरा किया जा सकता है। एनएच मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता इंजीनियर मीत शर्मा ने बताया कि फिलहाल भरमौर से बग्गा तक तारकोल बिछाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। करीब 8.5 किलोमीटर के हिस्से पर तारकोल बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। कंपनी को वर्ष 2029 तक मार्ग पर तारकोल बिछाने सहित आवश्य रखरखाव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। कार्य में किसी प्रकार की कोताही न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं