मनाली की विद्या नेगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली की विद्या नेगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

 मनाली की विद्या नेगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

सरकार ने जारी की अधिसूचना, मनाली में खुशी का माहौल।

प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ज़िम्मेबारी का किया जाएगा निर्वहन 


महिलाओं को आ रही समस्याओं को हल करने का किया जाएगा प्रयास ।

 केलांग : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली की शनाग गाँव की रहने वाली विद्या नेगी को को प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है । जिसके बाद घाटी में खुशी की लहर है । आज अधिसूचना जारी होने के बाद उन्हें बधाई देने वालो का भी तांता लगा हुआ है ।विद्या नेगी के गौड़ निवास कटराई पहुंचे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने विधायक भुवनेश्वर गौड़ से भी उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने उन्हें बधाई दी ।

वंही इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बनने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विद्या नेगी ने प्रदेश सरकार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है ।उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है इसका वह बखूबी निर्वहन करेंगी ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी । शिमला में पदभार ग्रहण करते ही प्रदेश में महिलाओं को आ रही समस्याओं से संबंधित जानकारी ली जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा । विद्या नेगी ने कहा की इससे पहले भी उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को अपने स्तर पर हल किया है । ऐसे में अब उन्हें यह ज़िम्मेबारी मिलने पर बेहतरीन तरीक़े से महिलाओं की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा ।


कोई टिप्पणी नहीं