जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
31 जनवरी तक  करें आवेदन
धर्मशाला : कांगड़ा  जिला में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में वर्ष 2022-23 में पांचवी कक्षा में पढ़ कर रहे छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला  की प्राचार्य रेणु शर्मा  ने  पांचवी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों व संबधित पाठशालाओं के मुख्याध्यापकों से आग्रह किया कि वे इच्छुक विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है ।
    आवेदन के लिए अधिक जानकारी हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट  या जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की वैबसाइट  का अवलोकन करें। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दूरभाष नम्बर  01894 242110 सम्पर्क किया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं