कृषि विभाग द्वारा विकास खंड मैहला के ढीमला गांब में किसानों को फलदार पौधों का वितरण - Smachar

Header Ads

Breaking News

कृषि विभाग द्वारा विकास खंड मैहला के ढीमला गांब में किसानों को फलदार पौधों का वितरण

कृषि विभाग द्वारा विकास खंड मैहला के ढीमला गांब में किसानों को फलदार पौधों का वितरण 

चंबा: जतेन्द्र खन्ना/


विकास खंड मैहला में नैशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (NMSA - RAD) के अंतर्गत चयनित बकाणी कलस्टर की ढीमला पंचायत में दिनांक 01-02-2023 को कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया I जिसमें लगभग 100 किसानों ने भाग लिया I इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता डॉ० कुलदीप धीमान, उप कृषि निदेशक, जिला चम्बा ने की । इसी तर्ज पर दिनांक 31-01-2023 को भी ग्राम पंचायत बकाण में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 200 किसानों ने भाग लिया था। 


एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चर्चा के दौरान डॉ धीमान ने किसानों को जानकारी दी की वर्ष 2023 "अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष" के रूप में मनाया जा रहा है I उन्होंने किसानों को वर्ष 2023 के खरीफ मौसम में कम से कम एक खेत में अल्प प्रयुक्त फसलें जैसे कि मंडल या कोदा , कंगनी , कोणी, बाजरा कुटकी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया I उन्होंने कहा कि यह अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसलिए सभी किसानों को इन पोषक अनाजों की खेती करनी चाहिए और इन अनाजों को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए I 

इस शिविर में विषय बाद विशेषज्ञ, मैहला डा o पवन सैनी ने सभी किसानों को इस मौसम में होने वाली फसलों के प्रबंधन की जानकारी दी तथा उपस्थित सभी किसानों को सेव, पलम, आडू तथा आमला के पौधे निशुल्क प्रदान किए गए । इन प्रशिक्षण शिविरों में कृषि विकास अधिकारी डा o हेम राज, कृषि प्रसार अधिकारी, भवानी ठाकुर, अजय कुमार, ज्ञान सिंह तथा बी टी एम उषा ठाकुर, ए टी एम साहिल एवम सुभम राठौर मुख्य रूप से शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं