फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 20 अप्रैल तक दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 20 अप्रैल तक दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध

 फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 20 अप्रैल तक दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध


मंडी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मंडी अरिंदम चैधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला मंडी के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां का पहली अप्रैल, 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्टरीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्टरीकरण अधिकारियों के कार्यालय में कर दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध होगी । विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजैंट 8 व 9 अप्रैल तथा 15 व 16 अप्रैल को दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं जबकि 28 अप्रैल को दावे व आक्षेपों का निपटारा किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 10 मई, 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्वाचन विभाग के निःशुल्क दूरभाष सेवा टोल फ्री नम्बर 1950 में कार्यालय समयवधि में सम्पर्क कर सकते हैं ।

उन्होंने जिला के सभी नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला व युवक मंडलों से आहवान किया कि वे प्रारूप प्रकाशन की अविध 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटवाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।

कोई टिप्पणी नहीं