चीन के वीडियो ऐप टिकटॉक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया ऑस्ट्रेलिया ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

चीन के वीडियो ऐप टिकटॉक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया ऑस्ट्रेलिया ने

चीन के वीडियो ऐप टिकटॉक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया ऑस्ट्रेलिया ने


वह अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के तथाकथित 'फाइव आइज' खुफिया गठबंधन का आखिरी देश बन गया है जिन्होंने सरकारी उपकरणों में Tiktok के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है।अटॉर्नी जनरल मार्क ड्रेफुस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर प्रतिबंध ''जल्द से जल्द'' लागू होगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बैन से करीब 15 दिन पहले ही टिकटॉक ने अपनी टर्म्स एंड कंडिशन्स में बदलाव किए थे। पश्चिमी देशों के बढ़ते दबाव के बीच में सोशल मीडिया मंच टिकटॉक ने मार्च में अपने कंटेंट और यूजर्स के लिए नियमावली को अपटेड किया था। दरअसल, पश्चिमी देश वीडियो साझा करने वाले इस चीनी ऐप की मदद से फर्जी सूचनाओं के फैलने की आशंका की चिंता जाहिर की है। जिसके बाद कंपनी ने ताजा कम्यूनिटी गाइडलाइन जारी की हैं, जिसमें अपलोड की जाने वाली सामग्री के लिए आठ सिद्धांत तय किए गए हैं। 

टिकटॉक पर चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस (Byte Dance) का मालिकाना हक है और उसका कहना है कि वह चीनी सरकार के साथ डेटा साझा नहीं करती है। यूरोपीय संसद, यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संघ परिषद ने भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। यूरोपीय संसद के प्रतिबंध के तहत सांसदों और कर्मचारियों को अपने निजी उपकरणों से भी टिकटॉक ऐप हटाने की सलाह दी गयी है। भारत ने निजता और सुरक्षा चिंताओं को लेकर 2020 में टिकटॉक और मैसेजिंग ऐप वीचैट समेत कई अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।

कोई टिप्पणी नहीं