खब्बल मेला कुश्ती में गढ़शंकर के कालू पहलवान ने जीती बड़ी माली - Smachar

Header Ads

Breaking News

खब्बल मेला कुश्ती में गढ़शंकर के कालू पहलवान ने जीती बड़ी माली

 खब्बल मेला कुश्ती में गढ़शंकर के कालू पहलवान ने जीती बड़ी माली🙏


नगरोटा सूरियां:प्रेम स्वरूप शर्मा/ नजदीकी पंचायत खब्बल में फ्लाई पीर बाबा मेले में वुधवार को कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कुश्तियों में दूसरे राज्यों से सौ से भी ज्यादा पहलवानों ने अपने दांव पेंचों से एक दूसरे को पछाड़ने की खूब मशक्कत की। मेले की बड़ी माली कोली के पहलवान प्रवीण व बढ़वाल गढ़शंकर के पहलवान कालू के बीच मुकाबला हुआ। कालू ने प्रवीण को हराकर बड़ी माली अपने नाम कर ली। 

मेले में दोनों दिन शांति बनाए रखने व कुश्तियों के सफल आयोजन के लिए ब्लॉक नगरोटा सूरियां पंचायत समिति उपाध्यक्ष धीरज अत्री ने मेला कमेटी की ओर से पुलिस प्रशासन, ग्रामीणों व पहलवानो के सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं