गुरुद्वारा साहिब नगरोटा सूरियां के नवनिर्मित दीवान हाल का उद्घाटन रविवार - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुरुद्वारा साहिब नगरोटा सूरियां के नवनिर्मित दीवान हाल का उद्घाटन रविवार

 गुरुद्वारा साहिब नगरोटा सूरियां के नवनिर्मित दीवान हाल का उद्घाटन रविवार


नगरोटा सूरियां:प्रेम स्वरूप शर्मा/ गुरुद्वारा साहिब नगरोटा सूरियां के नवनिर्मित दीवान हाल का उद्घाटन रविवार 9अप्रैल 2023 को धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है।इस अवसर पर 9 अप्रैल को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के भोग के उपरांत कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर श्री कुलविंदर सिंघ,रागी अमनदीप सिंघ मुकेरियां , रागी हरभजन सिंह किरतपुर साहिब,ज्ञानी गुरदीप सिंघ,ज्ञानी हरजिंदर सिंह मधुर कीर्तन कथा द्वारा संगतों को निहाल करेंगे।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के एसजीपीसी मेंबर श्री दलजीत सिंह भिंडर विशेष रूप से अपस्थित रहेंगे। अंत में गुरु साहिब का अटूट लंगर बरताया जाएगा।इस बार लंगर में मंडयाली धाम का आयोजन किया जाएगा।कमेटी प्रधान हरभजन सिंघ सोहल सेक्रेट्री झुझार सिंघ सोहल, अध्यक्ष डा मान सिंह ,उप प्रधान स्वर्ण सिंघ ने जानकारी देते हुए सभी से उपस्थित रहने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं