धमेटा बस स्टैड पर रामायण कथा समापन के अवसर पर भगवान राम द्वारा सच्चे भक्त हनुमान की महिमा का हुआ वख्यान
धमेटा बस स्टैड पर रामायण कथा समापन के अवसर पर भगवान राम द्वारा सच्चे भक्त हनुमान की महिमा का हुआ वख्यान
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / धमेटा बस स्टैड पर रामायण कथा वाचक वर्षा शर्मा पालमपुर व जागरण ग्रुप मंडली शक्ति ने समय बांदा जिसमें रामायण कथा वाचक ने आज तीन दिवसीय कथा समापन के अवसर पर भगवान श्री राम द्वारा अपने सच्चे भक्त हनुमान की महिमा का व्याख्यान किया और कहा कि यहि वो एक हनुमान बाबा हैं जोकि साक्षत कलयुग के देवता है।
तो वहीं शक्ति एंड पार्टी ने हनुमान की महिमा का गुणगान करके पंडाल में मौजूद भक्तजनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया इस तीन दिवसीय कार्य क्रम के समापन के अवसर पर भिन्न भिन्न पंचायतों से आए हुए संगतों ने हनुमान जी के दर्शन करके व लंगर ग्रहण करके अपने जीवन को निहाल किया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के सदस्य रविन्द्र मैहरा, शक्ति विजय, विशाल, मोनू, धीरु, शुभम प्रकाश शपाना नीरज शर्मा, अभिषेक शर्मा ,अशोक मैहरा , वरडू मेहरा, गौरव धीमान, धर्मेन्द्र हैरी, सरदार निक्का राम ने कार्य क्रम को सफल करने मे बड़ चढकर हिसा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं