कुल्लू पुलिस ने किये तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार और बरामद किये चोरी के गहने व नकदी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू पुलिस ने किये तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार और बरामद किये चोरी के गहने व नकदी

कुल्लू पुलिस ने किये तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार और बरामद किये चोरी के गहने व नकदी 


 जिला कुल्लू के पुलिस थाना पतलीकूहल के अन्तर्गत दिनांक 25.02.2023 को शिकायत कर्ता सुषमा देवी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 25.02.2023 को समय करीब 3.30 बजे अपनी जेठानी के साथ पतलीकूहल अस्पताल गई थी और जब वह वापिस आई तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ है और कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था । अलमारी में रखे सोने चांदी के जेबरात जिनकी किमत लगभग 2,00,000/- व 20,000/- रुपये नकदी चोरी हो गए ।

 शिकायत पर पुलिस थाना पतलीकूहल में अभियोग दर्ज किया गया । पुलिस थाना पतलीकूहल के थाना प्रभारी के दिशानिर्देशन पर अभियोग का गम्भीरता से अन्वेषण किया और अन्त में चोरी की बारदात को अन्जाम करने वाले पन्ना लाल पुत्र श्री मुन्ना लाल निवासी गांव जठेहड विहाल डाकघर कटरांई तहसील व जिला कुल्लू हि0 प्र0 (2.) मोहम्मद हुसैन पुत्र  मसूद खान गांव जानू ग्रांम पंचायत वार्ज नम्बर 4 तहसील वसोलू जिला कठुआ जम्मु कश्मीर , 3. मोहम्मद शरीफ पुत्र गलजार निवासी कोटी चडीधार जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया और आरोपियों से चोरी किये जेबरात बरामद किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं