बाला सुन्दरी मंदिर में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाला सुन्दरी मंदिर में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया

 बाला सुन्दरी मंदिर में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया।‌

रात्रि को चौदस को दीदार नगर स्थित बाला सुन्दरी मंदिर में विशाल जागरण कराया


कुरुक्षेत्र ( अंकित शर्मा ) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार रात्रि को चौदस को दीदार नगर स्थित बाला सुन्दरी मंदिर में विशाल जागरण कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। विधायक सुभाष सुधा जी के सुपुत्र साहिल सुधा की तरफ से ज्योति प्रज्जवलित की गई। सर्वप्रथम पंडित अंकित शर्मा ने नवग्रह पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न करवाया। जिसमें गौशाला वालों की तरफ से रात भर ओम भाई सुभाष भाई एंड पार्टी ने मां की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। श्रद्धालु भी देर रात तक मां की भेंटों पर झूमते रहे। इस अवसर साहिल सुधा ने कहा कि सामाजिक एवं उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। कमलेश माता जी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरण एक ऐसा धर्म है जो श्रेष्ठ है सबसे बड़ा और पुराना है। हमसे कई धर्म भी बिखरे हैं। उन्होंने कहा सभी घर मे में शुभ लाभ हो। बीमारी से छुटकारा मिले। जीवन‌ में तरक्की मिले। इस अवसर पर मंदिर की संचालिका माता कमलेश ने साहिल सुधा को पंगडी व माता की लाल चुनरी आढोकर सम्मानित किया। ओम भाई सुभाष भाई व पार्षद विशु कांत को पंगडी व माता की लाल चुनरी आढोकर सम्मानित किया गया। जागरण में ज्योत की सेवा सतपाल वधवा ने की। टयोठा से पधारे कृष्ण कुमार आजाद ने तारा रानी की कथा विधिवत रूप से सुनाई। इस अवसर पर पार्षद विशु कांत , विनोद कुमार, अशोक अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, नवीन तनेजा तावडू, सत्या देवी, हरदेवी अरोड़ा नीलम, सोनू चौधरी, आरती चौधरी, नंदनी चौधरी, चेष्टा चौधरी, वैभव अरोड़ा, हरमन अरोड़ा आदि भक्तजन मौजूद रहे। 




कोई टिप्पणी नहीं