कुल्लू पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद लिया हिरासत में
कुल्लू पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद लिया हिरासत में
जिला कुल्लू पुलिस की PO CELL ने दिनांक 06/02/2012 अधीन धारा 420, 405, 465 IPC पुलिस थाना आनी में वांछित उद्घोषित अपराधी 50 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र स्व0 जिया लाल निवासी खली डाकघर धरारा तहसील टीकर (रोहडू) जिला शिमला को होटल आरसी प्लाजा गोरया पंजाब में गिरफ्तार किया गया ।
आपको बता दें कि उपरोक्त को 31/05/2022 को माननीय अदालत ने उद्घोषित अपराधी घोषित किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं