पूर्व सैनिकों ने एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेज पैशन सबंधी विसंगतियों को दूर करने को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व सैनिकों ने एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेज पैशन सबंधी विसंगतियों को दूर करने को की अपील

पूर्व सैनिकों ने एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेज पैशन सबंधी विसंगतियों को दूर करने को की अपील


 

 फतेहपुर: वलजीत ठाकुर 

सोमवार को पूर्ब सैनिक लीग ब्लॉक फतेहपुर के पूर्व सैनिकों ने लीग नूरपुर महासचिब कैप्टन हरि सिंह के नेतृत्ब में एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज पेंशन सबंधी विसंगतियों को दूर करने की अपील की है ।

ज्ञापन सौंपने से पूर्व वजीर राम सिंह स्टेडियम फतेहपुर के प्रांगण में उपस्थित सैंकड़ो पूर्व सैनिकों ,वीर नारियों , पूर्व सैनिकों की विधबाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाये ।

तदोपरान्त वजीर राम सिंह स्टेडियम फतेहपुर से एसडीएम कार्यलय फतेहपुर तक पैदल मार्च करते हुए फौजी एकता जिंदाबाद का उदघोष किया ।

 इस पर जानकारी देते हुए लीग नूरपुर महासचिव कैप्टन हरि सिंह ने बताया बन रैंक ,बन पैशन भाग दो में सिपाही से लेकर ऑनरेरी कैप्टन रैंक तक पैशन तो बढ़ाई गई है लेकिन उसमें बहुत सारी विसंगतियां है ।।

इसलिए हम चाहते हैं कि दोबारा बन रैंक बन पैशन भाग दो के टेबल को दोबारा से बनाया जाए ताकि कोई समस्या न रहे ।

इसी के चलते आज एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री ,रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया है ।

इस मौके पर ब्लॉक फतेहपुर अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा ,कैप्टन प्रेम चौहान ,सूबेदार उपेंद्र चंबियाल ,कैप्टन दलेर सिंह ,कैप्टन रमेश मेहरा ,कैप्टन नरदेब सिंह ,कैप्टन सिकन्दर सिंह ,कैप्टन रणजीत सिंह ,हबलदार रणजीत सिंह ,नायक प्रकाश चन्द ,कैप्टन दीनानाथ ,कैप्टन भाग सिंह ,कैप्टन हरबंस सिंह ,कैप्टन बलबिंद्र सिंह ,सूबेदार मेजर रणजीत सिंह सहित अन्य भिन्न -भिन्न रैंकों से रिटायर हुए पूर्व सैनिक शामिल रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं