केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले गुलेर के निवासी एडोवोकेट शिवेन्द्र सैनी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले गुलेर के निवासी एडोवोकेट शिवेन्द्र सैनी
नगरोटा सूरियां:प्रेम स्वरूप शर्मा / सोमवार को एडोवोकेट शिवेन्द्र सैनी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर मिले। शिवेंद्र सैनी गुलेर के स्थाई निवासी है और देहरा में एडवोकेट है एडवोकेट शिवेंद्र सैनी लोगो की समस्याओं को समय समय पर सरकार के समक्ष उठाने का प्रयार करते रहते है इसी बीच उन्होंने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर जन समस्याओं को उनके समक्ष रखा ओर एक माग पत्र सौंपा जोकी इस प्रकार से हैं:-
1. पठानकोट जोगिंदरनगर रेलमार्ग पर रेल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने हेतु
2. ज्वालाजी से राजा का तालाब सड़क व हरिपुर से नगरोटा सूरीयाँ से ज्वाली तक मार्ग को खुला करवाने के लिए
3. क्षेत्र में दो बड़े खेल के मैदान हैं एक ग्राम पंचायत हरिपुर और दूसरा ग्राम पंचायत नगरोटा सूरीयाँ में खेल के मैदानों को विकसित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं