Jawali Police ने सिद्धपुरघाड़ और ढसोली में छापेमारी के दौरान चरस की बरामद
ज्वाली पुलिस ने सिद्धपुरघाड़ और ढसोली में छापेमारी के दौरान चरस की बरामद
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत थाना की टीम द्वारा देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सोनू पत्नी दीपक कुमार निवासी वीपीओ सिद्धपुरघाड़ तहसील ज्वाली व अनु बाला पत्नी सुशील कुमार वी पी.ओ.ढसोली तहसील फतेहपुर के घर में ली गई तलाशी में उक्त दोनों के कब्जे से 204 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
तो वहीं एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना ज्वाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई अमल लाई जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं