नड्डा करेंगे पालमपुर भाजपा कार्यालय का शिला पूजन, 13 को जयराम करेंगे उद्घाटन
नड्डा करेंगे पालमपुर भाजपा कार्यालय का शिला पूजन, 13 को जयराम करेंगे उद्घाटन
पालमपुर : केवल कृष्ण/
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने बताया है कि संगठनात्मक जिला पालमपुर का कार्यालय पूरी तरह तैयार है और इस कार्यालय का शिला पूजन पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नूरपुर में संगठनात्मक ज़िल नूरपुर के कार्यालय के उद्घाटन के समय 12 जून को किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि उससे अगले दिन 13 जून को पालमपुर में एक भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस शिला को जिला कार्यालय में स्थापित करेंगे और कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सहित प्रदेश, जिला व सुलह, बैजनाथ, जयसिंहपुर, पालमपुर मंडलों के अन्य समस्त नेता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि संगठनात्मक जिला के चारोँ मंडलों से बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस समारोह में भाग लेंगे और इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं