भगलाहड़ मे सती देहरी माता के मंदिर में विशाल भंडारा देर रात तक चला - Smachar

Header Ads

Breaking News

भगलाहड़ मे सती देहरी माता के मंदिर में विशाल भंडारा देर रात तक चला

भगलाहड़ मे सती देहरी माता के मंदिर में विशाल भंडारा देर रात तक चला 


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया  / जवाली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भगलाहड़ मे सती देहरी माता के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया, जिसमें स्थानीय ग्राम वासियों के अलावा आस-पड़ोस के सभी ग्रामों के लोगों ने देवी माता के मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की तथा लंगर ग्रहण किया I भंडारा रात्रि 9:00 बजे तक चलता रहा।

जिसमें मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमपाल, कोषाध्यक्ष चमन लाल, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों जोगिंदर सिंह, जसवंत सिंह, भूतपूर्व प्रधान सुभाष चंद, लख्मीचंद, रूपलाल, मेहर सिंह, करमु, दिलबाग सिंह, चमेल सिंह महेंद्र सिंह, लायक सिंह, संतोख सिंह, जितेंद्र, बाबूराम, रिखी राम, प्रकाश सिंह, ओंकार सिंह, राजेश कुमार, राजेंद्र, राजकुमार, प्रीतम राणा, बलदेव सिंह, यशपाल, कुलदीप, संजीत, राजन, बीरबल, तरसेम, बिधिया, कुलदीप, नीरू, यशपाल, दिलभाग (फाला) ब अश्विनी ने अपना भरपूर योगदान दिया l लंगर बनाने का कार्य बाबूराम शर्मा मंझार और उनकी टीम ने किया ! 

कोई टिप्पणी नहीं