मंडी के धर्मपुर में फटा बादल हुआ लाखों का नुक़सान
मंडी के धर्मपुर में फटा बादल हुआ लाखों का नुक़सान
हिमाचल के मंडी जिला में बादल फटने की घटना सामने आई है। यह बादल फटने की घटना उपमंडल धर्मपुर के मंडप से सामने आई है। बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से गयूण खड्ड में आई भयंकर बाढ़ में एक जेसीबी मशीन बह गई है। वहीं पुल के पिल्लर को लगाई गई करीब 200 लोहें की प्लेटें भी मलबे में दब गई हैं।
बादल फटने से नदी में आई बाढ़ में बह गई जेसीबी
बताया जा रहा है कि गयूण-द्रमण सड़क पर लोक निर्माण विभाग पुल का निर्माण कार्य करवा रहा था। इसी पुल के निर्माण कार्य में यह जेसीबी और लोटे की प्लेंटें लगाई गई थी। लेकिन बादल फटने से आई बाढ़ इन सबको अपने साथ बहा ले गई। इस घटना में पुल का निर्माण करवा रहा ठेकेदार और विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।
जिला प्रशासन व धर्मपुर एसडीएम की टीम मौके पर टीम ने लिया नुकसान का जायजा वहीं धमर्पुर के मंड़प और बनाला औट में बादल फटने से बनाला और चंडीगढ़.मनाली नेशनल हाईवे के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं