केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए 200 करोड़ का सैंटर ऑफ़ एक्सिलेंस शीघ्र मंजूर करेगी :मंत्री अनुराग ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए 200 करोड़ का सैंटर ऑफ़ एक्सिलेंस शीघ्र मंजूर करेगी :मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए 200 करोड़ का सैंटर ऑफ़ एक्सिलेंस शीघ्र मंजूर करेगी :मंत्री अनुराग ठाकुर 


सोलन: केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए 200 करोड़ का सैंटर ऑफ़ एक्सिलेंस शीघ्र मंजूर करेगी यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा सेवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को सोलन जिला के चायल के ऐतिहासिक तीन दिवसीय सिद्ध बाबा मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करे तो प्रदेश के सभी जिलों में रिकार्ड समय में स्टेडियम बनाए जाएंगे । इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार चायल स्थित विश्व के सबसे ऊंचे क्रिकेट ग्राउंड की भूमि उपलब्ध करवाए तो दो सालों में ही भव्य स्टेडियम बनाएंगे जिससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने भाजपा की पिछली केंद्र सरकार के समय प्रस्तावित 69 राष्ट्रीय राजमार्ग में से एक कंडाघाट चायल कुफरी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का मामला केंद्रीय मंत्री नितीश गडकरी से उठाने का आश्वासन और चायल के मैदान में बनी स्टेज को बढ़ाने और इस पर एक अन्य मंजिल बनाने का आश्वासन दिया ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थलों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना आवश्यक है । इसके लिए उन्होंने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का हवाला दिया । उन्होंने लड़कियों की क्रिकेट अकादमी और उसकी सफलता की बात कहते हुए कहा कि हिमाचल को देवभूमि यूवीरभूमि के साथ खेलभूमि की तरफ अग्रसर है । उन्होंने आह्वान किया कि खेल राज्य सरकार का विषय है इसलिए मुख्यमंत्री जहां खेल गतिविधियों और स्टेडियम के लिए भूमि चाहिए वह उपलब्ध करवाए ताकि युवाओं की खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिले ।


उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है इसको संजोए रखना हम सबका सांझा दायित्व है । आज मनोरंजन के अनेकों अनेक साधन है परन्तु हमे प्राचीन कला संस्कृति और साहित्य को भविष्य की पीढ़ियों को संजोए रखना है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेलों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहचान है । कुल्लू का दशहरा देवी देवताओं की शोभा और लोगो की पारम्परिक वेष भूषा अपनी अलग पहचान और आकर्षण है । उन्होंने आह्वान किया कि जन भी मेलों का आयोजन हो लोग पारंपरिक वेष भूषा को पहने ।

उन्होंने केंद्र सरकार ने सोमनाथ , काशीविश्वनाथ मंदिरों का जीर्णोधार के साथ वहां आधरभूत सुविधाएं मुहैया की है । अयोध्या में भव्य राम मंदिर शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा ।

इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप , पूर्व मंत्री राजीव सैंजल, सुरेश भारद्वाज , पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप , प्रधान चायल उषा शर्मा , भाजपा नेता मदन ठाकुर , धर्म सिंह राजीव शर्मा , मदन शर्मा , लोकेश्वर शर्मा सहित कई नेता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं