बसाल स्कूल में किया गया आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन
बसाल स्कूल में किया गया आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन
सोलन:आज बसाल स्कूल में किया गया आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला बसाल स्कूल में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन कमांडेंट होमगार्ड 11th बटालियन जिला सोलन के प्लाटून कमांडर श्री बलराज आर्य एवं प्लाटून कमांडर श्रीमती हेमावती के दिशा निर्देश में स्कूल परिसर में किया गया इस स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की आपदाओं प्राकृतिक आपदा और मानव निर्मित आपदाओं के बारे में बच्चों को अवगत करवाया गया जिसमें भूकंप का आना, आग का लगना, भूस्खलन , बाढ़ का आना, और रासायनिक गैस के रिसाव, इत्यादि विषय के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई इसके पश्चात आपदाओं से पहले आपदा के दौरान और आपदा के बाद कौन-कौन सी सावधानियों को हमें अपनाना चाहिए और किस तरह की प्राथमिक उपचार देना चाहिए इस बारे में पूरा मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी गई
अंत में टीजीटी आर्ट्स व स्कूल प्रभारी श्री नितिन कश्यप जी ने विभाग की ओर से आए हुए और उनकी समस्त टीम का बहुमूल्य जानकारी देने के लिए समस्त स्कूल परिवार की ओर से धन्यवाद किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेश कुमार प्रभारी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसाल , अन्य अध्यापक गण श्री राजेश ठाकुर जी श्रीमती निशा शर्मा श्रीमती पवना कुमारी श्रीमती गणपति का विशेष योगदान रहा
कोई टिप्पणी नहीं