डीएवी स्कूल रैहन के छात्रों व स्टाफ से दिव्यांग आश्रम को भेंट की 48 हजार की राशि - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीएवी स्कूल रैहन के छात्रों व स्टाफ से दिव्यांग आश्रम को भेंट की 48 हजार की राशि


 नूरपुर- संजीव महाजन

फतेहपुर विधानसभा के रैहन छत्तर स्थिति  एंजेल दिव्यांग आश्रम पिछले काफी समय मानव सेवा के कार्य कर रही है जो आज के समय करना बहुत मुश्किल है पर एंजेल दिव्यांग आश्रम के संस्थापक द्वारा चलाई यह मुहिम दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है कि इन्सान चाहे तो किसी भी रुप में किसी की भी सेवा कर सकता है इसी मद्देनजर डी एवी स्कूल रैहन छत्तर के विद्यार्थियों वह अध्यापकों ने स्कूल प्रधानाचार्य रश्मि जमवाल की प्रेरणा से एंजेल दिव्यांग आश्रम द्वारा काली मिट्टी भरमाड में निर्माणाधीन भवन के लिए  48 हजार की सहायता राशि प्रदान करके मानवता की मिसाल कायम की है यह राशि आज स्कूल प्रधानाचार्य ने दिव्यांग आश्रम की संचालिका अलका शर्मा को भेंट की आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्कूल के बच्चे अपने अध्यापकों के साथ दिव्यांग आश्रम में गए थे और वहां पर दिव्यांग आश्रम की व्यवस्था व दिव्यांग बच्चों के इलाज से काफी प्रभावित हुए थे इसी से प्रेरित होकर स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने दिव्यांग आश्रम के भवन के निर्माण कार्य के लिए कुछ अनुदान देने का निर्णय लिया जिस पर बच्चों का अध्यापकों ने ₹48000 की राशि वितरित करके आश्रम के निर्माणाधीन भवन के लिए अपना योगदान दिया आश्रम की संचालिका अलका शर्मा व संचालक नीरज शर्मा ने 48 हजार की अनुदान राशि देने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य रश्मि जमवाल व समस्त स्टाफ व बच्चों का हार्दिक धन्यवाद किया है

गौरतलब है कि मौजूदा समय में  छत्तर गांव में दिव्यांग आश्रम चल रहा है लेकिन बच्चों की संख्या बढ़ने से स्थान कम पड़ने लगा है जिसपर ट्रस्ट ने भरमाड में भूमि खरीद कर आश्रम का निर्माण शुरू किया है जिसमें दिव्यांग बच्चों के इलाज के साथ वृद्धआश्रम का भी प्रावधान किया जा रहा है इसमें असहाय लोगों व अनाथ बच्चों को रहने की निशुल्क व्यवस्था होगी।






कोई टिप्पणी नहीं