भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता राधिका कटोच को राहुल पठानिया ने किया सम्मानित
संजीव महाजन
नूरपुर
भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता राधिका कटोच को राहुल पठानिया ने किया सम्मानित।
राधिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा की कमी ना रहे उसके लिये संकल्पित हैं हम - राहुल पठानिया
प्रतिभा का सम्मान हो, उसे वो मंच मिले जिसकी वो हकदार है इसके लिए राहुल सिंह पठानिया जी संकल्पित है। इसी कड़ी मे आज एक कदम और आगे बढ़ाते हुए राहुल सिंह पठानिया अपने ननिहाल इंदौरा पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने राधिका कटोच को सम्मानित किया। राधिका कटोच ने अभी हाल ही मे खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत नोएडा विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भारोत्तोलन श्रेणी में रजत पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
राहुल सिंह पठानिया जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी छोटी बहन राधिका ने जो उपलब्धि हासिल की है उस पर हमें गर्व है। मेरे लिए विशेष तौर पर ये हर्ष का विषय है क्योंकि राधिका मेरे ननिहाल से हैं। राधिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राहुल जी ने कहा कि राधिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा की कमी ना रहे उसके लिये वो संकल्पित हैं और राधिका आगे बढ़े, कामयाबी की सीढ़िया चढ़े उसके लिए वो अपनी तरफ से भी प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं