भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सेना का ट्रक पलटा दो युवक चपेट में आए,एक की मौके पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सेना का ट्रक पलटा दो युवक चपेट में आए,एक की मौके पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सेना का ट्रक पलटा दो युवक चपेट में आए,एक की मौके पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

चंबा:जितेन्द्र खन्ना/सुबह 8:50 बजे हादसा हुआ और 11:20 पर जाम खोला गया क्योंकि गुस्साए लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिले में शुक्रवार को भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया। सड़क पर जा रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए।हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। हादसे के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।  

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही बहाल करवाई। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर युवकों को टक्कर मारी है।  

जबकि अब सेना के जवान ब्रेक फेल होने का ड्रामा कर रहे हैं। परिजनों ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। हादसे में नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं