नूरपूर आयुष विभाग योग दिवस की तैयारियों को लेकर कर लोगों को कर रहा है जागरूक - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपूर आयुष विभाग योग दिवस की तैयारियों को लेकर कर लोगों को कर रहा है जागरूक


 

नूरपुर- संजीव महाजन

नूरपुर आयुष विभाग 21 जून 2023 को मनाए जा रहे  9वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रति उत्साहित हैं इस बार इस दिवस को " हर घर योग, हर आंगन योग " स्लोगन दिया गया है  जिला आयुष अधिकारी कांगड़ा डाक्टर रश्मि अग्निहोत्री के दिशा- निर्देशानुसार व नूरपूर उपमंडल उपमंडलाधिकारी ,आयुष चिकित्सा अधिकारी डाक्टर तनुजा नागपाल की देखरेख में तैयारी शुरू की गई है आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पूरे उत्साह से रोगियों की चिकित्सा के अलावा प्रतिदिन योग क्रिया अपने संस्थान में विद्यालयों में ,आंगनवाड़ी में पंचायत , घरों में वाह अन्य वशिष्ठ संस्थानों में लोगों को करवा रहे हैं और साथ में जागरूक कर रहे हैं वह लोगों को जो कि उचित क्रिया व कौन सी योग क्रिया से कौन से रोगों का निवारण हो सकता है उसकी विस्तृत जानकारी भी दे रहे हैं इसके अतिरिक्त योगा गाइड एपीओ द्वारा वाओ वाओ में जाकर जो के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है लुक विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने शरीर को सशक्त व रोगमुक्त बनाने के लिए प्रयत्नशील हो रहे हैं 






नूरपूर उपमंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नूरपूर के सरकारी  महाविद्यालय में ,आयुष संस्थानों में पंचायत घरों में , आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जून सुबह मनाया  जा रहा है इसमें मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी गुरसिमर सिंह होंगे 

कोई टिप्पणी नहीं