ज्वाली के मैरा में गाड़ी पेड़ से टकराई,चालक की मौत, सवार गंभीर रूप से घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के मैरा में गाड़ी पेड़ से टकराई,चालक की मौत, सवार गंभीर रूप से घायल

ज्वाली के मैरा में गाड़ी पेड़ से टकराई,चालक की मौत सवार गंभीर रूप से घायल


ज्वाली: पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत मैरा फाटक के नजदीक कार के पेड़ से टकराई, चालक की हुई मौत, गनीमत यह रही कि सवार को गंभीर चोटें आई , मृतक की पहचान अशोक कुमार (62) पुत्र साधू राम के रूप में हुई है।  

प्राप्त जानकारी अनुसार अशोक कुमार अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (एचपी 39-5999) के माध्यम से मैरा की तरफ आ रहे थे कि फाटक के नजदीक नियंत्रण खो बैठे तथा गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिससे पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार हेतू सिविल अस्पताल जवाली लाया गया, जहां अशोक कुमार की मौत हो गई जबकि सुषमा देवी को टांडा के लिए रेफर कर दिया गया। जवाली पुलिस को सूचित किया गया जिस पर पुलिस मौका पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

तो वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं