शाम आये चक्रवर्ती तूफान से जगह जगह हुआ लोगों का भारी नुकसान
शाम आये चक्रवर्ती तूफान से जगह जगह हुआ लोगों का भारी नुकसान
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / देर शाम नगरोटा सूरियां में
आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। जिसके कारण जगह-जगह भारी नुकसान देखने को मिला। कई दुकानों के बाहर लगे बड़े-बड़े छज्जे उड़ गए। नगरोटा सूरियां बस स्टैंड पर एक स्टेशनरी की दुकान के आगे लगा छज्जा गिरने से भारी नुकसान हुआ। वहीं खंड विकास कार्यालय के सामने लगे सफेदो के पेड़ उखड़ गए। सड़क के पास एक खोखा भी उड़ गया। वहीं पता चला कि कथोली पंचायत में रजान का बृक्ष गिरने से बिजली का खम्बा टूट गया जिसके कारण बिजली भी चली गई। इसके अलावा घरों के बाहर लगी टीवी की डिछे तक उड़ गई। तूफान इतना भयानक था कि जिन दुकानदारों ने अपना सामान बाहर रखा हुआ था। उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। जिससे कई दुकानदारों के समान भी तूफान अपने साथ उड़ा कर ले गया।
कोई टिप्पणी नहीं