प्राथमिक शिक्षक संघ ने रैस्ट हाऊस फ़तेहपुर में प्रेसबार्ता कर निरीक्षण टीम पर प्रताड़ित करने के लगाए आरोप
प्राथमिक शिक्षक संघ ने रैस्ट हाऊस फ़तेहपुर में प्रेसबार्ता कर निरीक्षण टीम पर प्रताड़ित करने के लगाए आरोप ।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / प्राथमिक शिक्षक संघ खँड फतेहपुर
व जिला कार्यकारिणी ने सोमबार को रैस्ट हाउस फतेहपुर में प्रेसबार्ता कर जिला निरीक्षण टीम पर स्थानीय अध्यापकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।
प्राथमिक शिक्षक संघ खँड फतेहपुर प्रधान बलबीर संधू ने बताया गक्त शुक्रबार उनके स्कूल मिंता में निरीक्षण टीम की तरफ से प्रिंसिपल सुभाष चंद निरीक्षण करने पहुँचे जिस दौरान उनके साथ दो अनजान लोग भी थे ।
वहीं निरीक्षण दौरान उन्होंने उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया जबकि जो लोग उनकी गलतियां ढूंढने पहुँचे थे बो खुद अपनी गलतियां छोड़ गए तो वहीं कुछ देर बाद पहुँचे निरीक्षण टीम के उप निदेशक प्रकाश चन्द सुकितिया ने भी बदले की भाबना को लेकर निरीक्षण दौरान प्रताड़ना दी ।
वहीं जिला महासचिब कुलदीप पठानिया ने कहा कि प्रिंसिपल प्राथमिक पाठशालाओं का निरीक्षण नही कर सकते फिर भी प्रताड़ित करने के इरादे से प्रिंसिपल ऊक्त पाठशाला में निरीक्षण करने पहुँचे थे ।
उंन्होने कहा ऊक्त प्रकरण पर आगामी 17 जून को संघ द्बारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
वहीं निरीक्षण करने पहुंचे प्रिंसिपल सुभाष चंद के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा रूटीन का निरीक्षण था नाकि बदले की भाबना के चलते था। बताया निरीक्षण की सूचना करीब दस दिन पूर्ब ही दे दी गई थी ।
बहीं बताया उनके साथ उनकी पहचान बाले लोग थे जो बाहर ही बैठे रहे ।
बताया उन्हें किसी भी तरह का सहयोग ऊक्त अध्यापक द्बारा नही दिया गया ।
फिर भी उंन्होने बच्चों की नोटबुक को चैक करते हुए उन पर कॉमेंट लिखे हैं ।
वहीं उप निदेशक प्रकाश चन्द सुकितिया से बात की तो उन्होंने कहा प्रिंसिपल की भी प्राथमिक पाठशालाओं के निरीक्षण में ड्यूटी लगाई जा सकती है ।
वहीं कहा बो भी खुद थोड़ी देर बाद ऊक्त स्कूल में पहुंच गए थे ।
बहां पर बच्चे पढ़ाई में कुछ कमजोर देखे गए ।
बताया यह तो मात्र रूटीन का निरीक्षण था ।
जोकि बाकी स्कूलों में भी किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं