सुनेट में पंजाब नम्बर की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक सुरक्षित
सुनेट में पंजाब नम्बर की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक सुरक्षित ,
रात करीब साढे दस बजे घटी घटना । फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
बीती रात करीब साढे दस बजे एक पंजाब नम्बर की गाड़ी जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते सुनेट क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो रही ।
लेकिन भगबान का शुक्र रहा कि चालक सुरक्षित रहा ।
सनद रहे पंजाब नम्बर की गाड़ी PB 10 DR 0067 बीती रात फतेहपुर से रैहन की तरफ जा रही थी कि सुनेट क्षेत्र में ड्राईबर गाड़ी से नियन्त्रण खो बैठा ब गाड़ी दूसरी तरफ जाकर फिल्मी स्टाइल में उड़कर एक पेड़ की टहनी को तोड़ती हुई घर के कोने पर जा गिरी ।
गाड़ी के गिरने की आबाज इतनी जोरदार थी कि घर के अंदर सोए हुए माँ -बेटा उठकर खड़े हुए ।
ब जब देखा तो एक कोने पर गाड़ी पड़ी मिली ।
इस दौरान जानकारी देते हुए घर की मालकिन ने बताया आबाज सुनकर जैसे बो उठे ब टॉर्च लगाकर देखा तो घर के कोने पर एक गाड़ी पड़ी थी ।
वहीं जब गाड़ी के पास जाकर देखा ब गाड़ी के बीच बैठे चालक को पूछा तो उसने बताया बो सकुशल है ।
वताया पुलिस को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं