शहरिया कुलदेवी कथोली में मेले का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहरिया कुलदेवी कथोली में मेले का आयोजन

शहरिया कुलदेवी कथोली में मेले का आयोजन

कुश्ती में संजय ने जीती बड़ी माली 

नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /  शहरिया परिवार की ओर से


पीर बाबा व कुल देवी के स्थल कथोली में हर साल छह जून को छिंज मेले का आयोजन किया जाता है। मंगलवार छह जून को सेवा निवृत्त मुख्याध्यापक बिहारी लाल के नेतृत्व में पूर्व प्रधान राज शहरिया, कुलदीप चन्द, देस राज, सोमराज शहरिया, रमेश चंद, राकेश चन्द, अनिल कुमार व सुनील कुमार ने परिवार सहित कुलदेवी व पीर बाबा परिसर कथोली में मेले का आयोजन किया गया। मेले में जहां दुकानदारों ने मिठाई व खिलौनों की दुकानें सजाई थीं वहीं कुश्तियां भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रहीं। वाल पहलवानो को कुश्तियों में प्रोत्साहित किया गया। वहीं बड़े पहलवानों ने अपने जौहर दिखा कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मेले में बड़ी माली की कुश्ती धेवा के पहलवान संजय व जरोट के पहलवान राकेश के बीच हुई। संजय ने राकेश को पटखनी देकर बड़ी माली अपने नाम कर ली। बड़ी माली जीतने वाले पहलवान संजय को गागर व 1500 रुपये नगद व हारने वाले पहलवान राकेश को बाल्टी व 1200 रुपये नगद इनाम दिया गया। मेले के आयोजक देस राज ने कहा कि मेला हर साल छह जून को आयोजित किया जाता है और पिछले आठ सालों से उनका शहरिया परिवार हर साल मेले का आयोजन करता आ रहा है। मेले में वाल पहलवानों को कुश्तियों में प्राथमिकता देकर प्रोत्साहित किया जाता है। मेले का धीरे धीरे विस्तार हो रहा है और लोगों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। पूर्व प्रधान राज शहरिया ने कहा कि मेला हमेशा इलाके की जनता के सहयोग से हर साल मशहूर होता जा रहा है और मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं।


कोई टिप्पणी नहीं