फिलफोर्ट फोरम द्वारा शूलिनी माता मंदिर से पुराने उपायुक्त चौक तक निकाली गई शोभा यात्रा
फिलफोर्ट फोरम द्वारा शूलिनी माता मंदिर से पुराने उपायुक्त चौक तक निकाली गई शोभा यात्रा
फिलफोट फोरम सोलन" ऐसी संस्था है जो कला के माध्यम से प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए विगत 37 वर्षों से सक्रिय रूप से निरन्तर कार्यरत है। फिलफोट फोरम सोलन पिछले 34 सालों से आखिल भारतीय नृत्य, नाटक, संगीत प्रतियोगिता 'अभिनय' का आयोजन कर रही है।
इस वर्ष फिलफोट फोरम संस्था द्वारा सोलन में 35वी नाटक और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 6 जून से 10 जून तक किया गया है। जिसमें देश के 15 राज्यों से 400 कलाकार भाग ले रहे है। आज सोलन में शूलिनी मंदिर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक शोभा यात्रा निकली गई जिसमे सोलन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा बतौर मुख्यथिति मौजूद रहे।
वीरवार को शूलिनी माता मंदिर से पुराने उपायुक्त चौक तक शोभा यात्रा निकाली गई। ज्यादा जानकारी देते हुए फिलफोर्ट फोरम के सदस्य ने बताया की फिलफोर्ट फॉर्म द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा की इसका उद्देश्य है की विविधता एकता की जो बात की जाती है वह पिछले 35 वर्षो से संस्था करती आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं