मण्डी जिले के डडौर चौक पर फ्लाई ओवर नहीं बना तो आनें वाले समय में सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट होगा
मण्डी जिले के डडौर चौक पर फ्लाई ओवर नहीं बना तो आनें वाले समय में सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट होगा
![]() |
मुद्दा |
मंडी ब्यूरो : फोरलेन पर यह है मण्डी जिले के डडौर चौक का नज़ारा । यदि यहां फ्लाई ओवर नहीं बनाया गया तो आनें वाले समय में यह सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट होगा। इस चौक पर मण्डी से आने वाला फोरलेन, नेरचौक से आनें वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग, बग्गी से आनें वाली सड़क व चंडीगढ़ से आनें वाला फोरलेन मिलते हैं। उदघाटन के चक्कर में यहां केवक मैदान बनाकर काम चलाया जा रहा है। क्योंकि जनता सोई है, सरकार गूंगी है।
वाहन संचालन केवल सफेद लाइनों के भरोसे छोड़ रखा है।
पिछले चार महीनों में लगभग एक हज़ार वाहन दुर्घटनाएं प्रदेश में हो चुकी है। जिस में 400 लोगों की जान गई है। केवल मंडी ज़िले में ही लगभग 100 दुर्घटनाएं हुई है जिसमें 37 लोगों की जान गई। इस में से 81मामले पुलिस में दर्ज हुए, बाकी आपसी समझौते से निपट लिए।
यदि सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया तो प्रदेश के पर्यटक व्यवसाय के लिए यह घातक सिद्ध होगा।।
कोई टिप्पणी नहीं